Network-Marketing”जो भी भक्त इस कारोबार को दिमाग से करते हैं – उन्हें छाछ मिलती है, जो व्यक्ति दिल से करते हैं – उन्हें मक्खन मिलता है”
बच्चे कभी बड़ों की बात सुनने में माहिर नहीं होते। लेकिन वे उनकी नकल करने में कभी नहीं चूकते हैं। |
network-marketing इस बारे में गौर से सोचे – हम जिंदगी में बाकी हर चीज की नकल करते हैं, है ना ? लेकिन हम एक चीज की नकल करना नहीं सीख पाए हैं और वह है सच्ची दोलत ! आज हम नकल की क्या-क्या शक्ति हो सकती है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग दौलत बनाने की नकल का तरीका नहीं खोज पाते हैं।
♦ नकल करने वाले सफल
♦ नकल उसी दिन से शुरू हो जाती है जिस दिन हम पैदा होते हैं। हम भाषा… खान-पान.. बाल कटाने का तरीका… कपड़े पहनने की शैली..घर की, मोबाइल, की टीवी की, हर चीज की नकल करते हैं।
♦ जिस दिन हम स्कूल जाते हैं पहली बार उस दिन अक्षरों की नकल करना पढ़ना लिखना यह सब सीखते हैं। अगर आप किसी ऐसे देश में पैदा हुए हैं, तो अपने पन्ने के बाय सिरे से दाएं सिरे तक लिखने की सिस्टम की नकल की है, अगर आप एशिया के कुछ हिस्सों में जन्मे तो दाएं से बाएं लिखने की सिस्टम की नकल की है।
♦ जैसे जैसे बड़े होते हैं वैसे वैसे हमने कार चलाना सिखा, कारवाले ने यह भी सिखाया कि किस तरह पीछे मेरे में देखना चाहिए, सिग्नल आता है तो वह रुकना चाहिए मोड पर हमको मोड़ना चाहिए, पहली बार गाड़ी चलाते हैं तो एक्सीलेटर पर पैर हल कैसे डालना चाहिए स्पीड लिमिट रखनी चाहिए, हमने ड्राइविंग कितनी अच्छी तरह से नकल की हैं कि अगर हमारा आज ड्राइविंग टेस्ट लिया जाए तो उस में पास हो सकते हैं।
समय हमारी सबसे कीमती वस्तु है। इसका मोल सोने चांदी से भी ज्यादा है।
अगर आप अमीर बनना चाहते हैं, तो बस किसी ऐसे व्यक्ति को खोज लें, जो बहुत सारे पैसे बना रहा हो और वही करें, जोकर कर रहा है। – जे. पाल गेटी |
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?
नेटवर्क मार्केटिंग Malti Lavel Markting एक सोचा समझा बिज़नेस प्लान या माध्यम होता है जिसकी मदद से सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनीयाँ अपने उत्पादों (Products) को बेचते हैं। अगर हम देखें तो नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा बिजनेस या उद्योग है। परंतु कुछ धोखेबाज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के कारण नेटवर्क मार्केटिंग का नाम बदनाम हो गया है। कुछ MLM network-marketing कंपनियां लोगों के पैसे लूटकर घोटाला कर देती है जिसके कारण सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का नाम बदनाम हो जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग में व्यक्ति सीधे कंपनी से जुड़ कर सामान (उत्पाद) को उपभोक्ता तक पहुँचाते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग के व्यापार में इतनी शक्ति है की इसके माध्यम से हजारों-लाखों लोग जल्द से जल्द करोड़पति बन सकते हैं।
Network Marketing को लेकर लोगों के बीच में इतना Negativity है कि लोग इस हद तक भागते हैं कि दोस्ती और सम्बन्ध ख़राब होने तक का खतरा है. इसी वजह से हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से इस बारे में बात करने में भी डरते हैं. तो चलिए इधर उधर की बातें ना करते हुए सीधे अपने मुद्दे की बात पर आते हैं.
Network Marketing की आपको कितनी जानकारी है?
:- पहले मैं आपसे एक सवाल करना चाहता हूँ
- क्या आपको कंपनी के Product और Plan के बारे में पूरी जानकारी है?
- क्या आपने कंपनी के Product और Plan पूरी Training ले ली है?
- अब तक आप इस बारे में कितने लोगों से बातचीत कर चुके हैं?
- कितने लोगों को आपने अब तक कंपनी के ऑफिस में Invite किया है?
- कितने लोगों के सामने आपने अब तक Product की Details जानकारी और Plan बताया है?
- क्या कम्पनी का Product आप खुद प्रयोग करते हैं?
- Product से होने वाले लाभ/हानि के बारे में किसी से बात की है?
Multi Level Marketing/Network Marketing को करने का सही तरीक़ा
System :- दुनिया में किसी भी काम को करने के चाहे कितने भी System क्यूँ ना हों मगर आपको किसी एक System को तो अपनाना ही पड़ेगा. इसलिए सबसे पहले कंपनी के System को समझिये और और उसको पूरी तरह से Follow करिए. हर कंपनी का एक System होता है काम करने के लिए, जिस कंपनी का कोई System ना हो उस कम्पनी में काम ही मत करिए !
दुनिया के सबसे अमीर आदमी से जब पूछा गया की तुम्हारी सफलता का राज़ क्या है तो उसने कहा कि कंपनी से जुड़ते समय मुझे बोला गया था की रोजाना 8 लोगों को मिलना है उनको Plan बताना और Next Time मिलने की Appointment लेकर आना. कंपनी का हर Training Program Attend करना. पिछले 20 सालों से मैं यही करता आया और आज मैं कामयाब हूँ..
♦ दोस्तो System Follow करना ज़रूरी है.
♦ कंपनी के सारे Training Program Attend करना बहुत ज़रूरी है.
♦ Product और Plan के बारे में जानना तो ज़रूरी है.
♦ अपने किसी Upline को अपना Ideal बनायें.
शुरूआती दौर में आपके Product, Plan की Detailing में सुधार करने की बहुत ज़रुरत है. इसके लिए आप अपने Mobile में एक Program Record कर सकते हैं और खुद देखकर सुधार कर सकते हैं..
यह बिजनेस पूरा नकल का है, अकल का नहीं।
सफल अपलाइन की नकल करना। |
अच्छे प्लानर की नकल करना। |
अच्छे ट्रेनर को डुप्लीकेट करना उसकी नकल करना। |
सफल अपलाइन के मेहनत की कॉपी करना। |
सफल अपलाइन के काम के घंटों की कॉपी करना। |
सफल अपलाइन के कार्यशैली व वर्क की कॉपी करना। |
सफल अपलाइन के पहनावे की कॉपी करना। |
सफल अपलाइन के अनुशासन की कॉपी करना। |
सफल अपलाइन की टाइम पुंचुलटी की कॉपी करना। |
Hello everyone मैं dgspecial.com से दिनेश गहलोत Motivational Speaker Business Coach, Network Marketing Speaker कैसे कोई अच्छी योग्यता ज्ञान और अनुभव होने के बाद भी अपने विचारों को ठीक से व्यक्त नहीं कर पाने के कारण असफल हो जाते हैं।अगर आपको एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जॉइनिंग लेनी है और लॉन्ग टाइम विजन के लिए काम करना है तो आप मुझे मेरी मेल आईडी या कमेंट बॉक्स में मुझे मैसेज कर सकते हैं मैं आपको सजेस्ट कर सकता हूं कि आपको किस लीगल कम्पनी के सात काम करना चाहिए। ब्लॉग पर आपको आज मेरे द्वारा बताई गई मोटिवेशनल बातें कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट करें…
https://dgspecial.com/2019/02/18/%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%A4%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%87%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9B%E0%A4%BE/
Very nice motivational quotes and marketing knowledge sir ji
Nice words about Network marketing thanks
Thank You mr.Godwin ji
World best apportunity networking marketing this time.
Best knowledge approved sir.
Thank You Mr. laxman ji