PERSONALITY DEVELOPMENT व्यक्तित्व विकास PART – 3
यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में हैं जिसके कारण आप किसी व्यवसाय में कामयाब नहीं हो सके तो व्यक्ति आपको आईने में दिखाई पड़ जाएगा। |
कपड़ों से जाने अपना व्यक्तित्व
PERSONALITY DEVELOPMENT 3 दोस्तों कपड़ों का हमारे जीवन में अत्यधिक बहुत ज्यादा महत्व होता है। कपड़े ने केवल हमारे शरीर में रखने के काम आते हैं बल्कि जैसे जैसे मौसम बदलता है वैसे वैसे ही हमारी रक्षा भी करते हैं। ओरिया में बताते हैं कि हमारा व्यक्तित्व कैसा है व्यवसाय शास्त्र के साए साथ साथ हमारे चरित्र , व्यवहार , सभ्यता , आत्मविश्वास तब बहुत सारे ऐसे गुण जो हमको ही दर्शाते हैं। और यह हमारी व्यक्तित्व विकास को पहचान करते हैं।
ब्रांडेड कपड़े – जो लोग ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं यानी कि किसी कंपनी के वह बहुत ही महत्वाकांक्षी तथा जीवन में सदा ऊपर उठने की कोशिश करते हैं।
ढीले कपड़े – ढीले कपड़े पहनने वाले व्यक्ति आमतौर से शांत कोमल स्वभाव के होते हैं।
सफेद
अपने जीवन में यह अपनी पहचान बनाने में अवश्य सफल होते हैं।
पीला
इनमें समर्पण का भाव बता वाणी में मिठास पाई जाती है।
लाल
ऐसी भक्ति सुनते कम बल्कि की सुनाते ज्यादा। जिसकी वजह से कई बार हानी उठानी पड़ती है इनको।
हल्का नीला
ऐसे व्यक्तियों को शांतिपूर्ण वातावरण खूब भाता है।
नीला
किसी बात के अंत तक जाने की इच्छा होती है इनकी।
हरा
ऐसे भक्ति जो जीवन में हमेशा गहरे विचार रखने वाले होते हैं।
गुलाबी
अपनी उम्र के लिहाज से इनमें बचपना अधिक पाया जाता है।
भूरा
ऐसी भक्ति अच्छे मार्गदर्शक एवं आलोचक साबित होते हैं।
काला
इनके जीवन में हमेशा अच्छा और बुरा दोनों रूपों को प्रभावित करने का कारण होता है।
हमारी आदतें : Our Habits
PERSONALITY DEVELOPMENT 3 दोस्तों यह बात तो आप सभी को पता होगा और आप जानते भी होंगे कि हर कोई आजकल अपनी आदतों का शिकार होता है। और जैसी जैसी इंसान की आदतें होती हैं वैसे वैसे इंसान अपने अंदर अपने विचारों को और किसी के सामने अपने विचारों को रखने से पहले अपनी आदतों से पता चल जाता है कि वह कैसे अपने विचार रख रहा है। और आदतों की वजह से ही उसका बाहरी व्यक्तित्व पता चल जाता है।
नाखून चबाना
आप सभी समझते होंगे इस बात को की नाखून चबाने का मतलब यही होता है कि जो इंसान नाखून जब आ रहा है वह किसी ने किसी चिंता में है। यह सोचते ज्यादा है और काम कम करते हैं।
हाथ के अंगुलियों का प्रयोग
ऐसी भक्ति जो कि कम समय में ज्यादा पाने की चाहत रखते हैं। जिनके चलते वह अंत में पूरी तरह से असफल हो जाते हैं।
पैर हिलाना
ऐसे व्यक्ति जो कि एक जगह टिक कर बैठना या काम करना जिन्हें अच्छा नहीं लगता है। इनमें आत्मविश्वास की कमी भी होती हैं।
होठों को चबाना या दबाना
ऐसे व्यक्ति यदि यह किसी एक चीज के पीछे पड़ जाए तो उसे हासिल या पूरी करके ही दम लेते हैं।
बालों में हाथ फेरना
दोस्तों प्यार के मामले में यह दिलफेक होते हैं। इनकी करनी और कथनी में जमीन आसमान का फर्क होता है।
दांत किटकिटाना
ऐसे व्यक्ति जरूरत से ज्यादा आलसी होते हैं।

Jai ho